डूब रहे तीनों को बचाते समय खुद डूबा, एसडीएम-सीओ समेत आला अधिकारी पहुँचे गंगाघाट
बदायूं @BareillyLive. दशहरा पर्व पर गंगा नहाने गये बदायूं के सहसवान क्षेत्र के एक ही गाँव के तीन युवक गंगा में डूबने लगे। गंगा में डूब रहे तीनों लोगों को बचाने के बाद चौथा युवक खुद गंगा में डूब गया। गोताखोरों को 10 घण्टे बाद भी युवक का पता नहीं लगा सका। सूचना पर एसडीएम और सीओ समेत आला अधिकारी गंगा घाट पर पहुँच गये है।
मंगलवार को दशहरा नहाने गांव बैरपुर मानपुर के चार युबक पास में स्थित घाट सौनबूढ़ी पर गये थे। यहाँ हजारों की तादाद में भीड़ थी कि अचानक से तीन युवक भूपेन्द्र पुत्र सौनपाल, बौना पुत्र अन्सार और पिन्टू पुत्र नैमसिंह गहरे पानी में चले गये। वहां से संभल नहीं पाये और डूबने लगे। यह देख 22 वर्षीय गोविन्द पुत्र सोनपाल उनको बचाने के लिए पहुंच गया। वह तीनों को सकुशल बचाकर बाहर निकाल लाया लेकिन निकालने के दौरान गोविन्द स्वयं को नहीं संभाल सका और डूब गया।
यह देख वहां मौजूद अन्य लोग चीख पडे और उसकी तलाश में कई लोग पानी में कूद पड़े, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन भी चीख-पुकार करते गंगा घाट पर पहुँच गये। इधर डूबने की सूचना पर एसडीएम सहसवान और सीओ सहसवान, तहसीलदार, कानूनगो समेत पुलिस बल भी गंगा घाट पहुँच गया। गोताखोरों की मदद से तलाश शुरु कराई लेकिन दस घण्टे बाद भी कोई पता नहीं चल सका ।
शांकुरा घाट पर लहरा सलैमपुर का बिजेन्द्र डूबा, मौत
इसके अलावा शांकुरा घाट पर भी लहरा सलैमपुर निवासी बिजेन्द्र 18 पुत्र चन्द्रपाल भी डूब गया जिसे उपचार के लिए पुलिस की मदद से जुनाब ई सीएचसी ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।