BareillyLive: समर्पण एक प्रयास संस्था बरेली जिला की प्रथम है जो पिछले काफ़ी समय से बरेली जिला अस्पताल प्रांगण स्थित मंदिर परिसर में तीमारदारों व परिजनों को भोजन वितरण कर रही है, जिसमें बरेली जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सभी चिकित्सक व स्टाफ का योगदान संस्था को प्राप्त हो रहा है। आज निर्जला एकादशी के शुभवसर पर समर्पण एक प्रयास संस्था के द्वारा शर्बत वितरण का कार्यक्रम जिला अस्पताल परिसर में किया गया, जिसमें कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं सी.एम.एस. अलका शर्मा के साथ संस्था के सदस्यों नें शर्बत वितरित किया। इस भीषण गर्मी में शीतल शर्बत पीकर लोगों नें बहुत आनंद लिया और आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में दिलीप अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सुरेंद्र लाला, अमित कंचन, चंद्र प्रकाश वैश्य, यश, हर्ष, आराधना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, अमित अरोड़ा, कुमुद् गोयल, संजय सिंघल आदि नें अपना सहयोग दिया।