बरेली। योगी सरकार द्वारा चुनिंदा जिलों में लोगों के सफर को बेहतर व आनंददायक बनाने के लिए कई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है, बरेली के खाते में 24 बसे आयीं हैं अब तक कम यात्री होने के कारण किराया बड़ा रखा था पर अब बरेली में ऑटो के किराए में एसी बसों से बरेलियंस फर्राटा भरेंगे। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज आयोजित सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की बैठक में बसों का किराया फाइनल किया गया। इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को किराए में सुविधा देने के लिए उसे राउंड ऑफ किया गया है। यात्री शेड बनेंगे, गाड़ियों का रूट तय होगा।

कॉलेज इंस्टिट्यूट के आसपास दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, बनेंगे यात्री शेड

कमिश्नर ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स को निर्देश दिए कि वह जन सहयोग से शहर में इलेक्ट्रिक बसों के लिए यात्री शेड बनवाएं। उनमें समय सारणी हो। इससे लोगों को पता लगे कि इलेक्ट्रिक बस कितनी देर में आएगी। किस रूट से जाएगी। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, औद्योगिक इकाइयों, इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों से वार्ता करने के निर्देश दिए। जिससे कि छात्र-छात्राएं, अध्यापक और संस्थानों में काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, ऑटो टेंपो छोड़कर इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल कर सकें।

ऑटो-टेंपो पर कसेगा शिकंजा, इन रूटों से दौड़ रहीं इलेक्ट्रिक बसें

कमिश्नर ने बताया कि शहर में देहात के ऑटो-टेंपो चल रहे हैं। इसको लेकर शिकंजा कसा जाएगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से इसकी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक इलेक्ट्रिक बसें रेलवे जंक्शन से किला, चौपला, सत्यप्रकाश पार्क से शाही, झुमका चौराहा, फतेहगंज पश्चिमी, मिनी बाईपास से फरीदपुर रेलवे जंक्शन होकर आ रही हैं। इसके अलावा सेटेलाइट बस स्टेशन मिनी बाईपास से भोजीपुरा, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तक के मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसें फर्राटा भर रही हैं।

10 रुपये में तीन किमी का सफर कराएंगी इलेक्ट्रिक बसें

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि 3 किमी तक की दूरी इलेक्ट्रिक बसें 10 रुपये में तय करेंगी। 6 किमी तक 15 रुपये, 10 किमी पर 20 रुपये, 14 किमी पर 25 रुपये, 19 किमी पर 35 रुपये, 24 किमी पर 40 रुपये, 30 किमी पर 45 रुपये, 36 किमी पर 50 रुपये और 42 किमी पर 55 रुपये के किराये का निर्धारण किया गया है।

error: Content is protected !!