BareillyLive : देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही विशेष मुहिम स्वानिधि योजना के वार्षिक स्वनिधि महोत्सव का संजय कम्युनिटी हॉल में नगरीय विकास प्रधिकरण डूडा, बरेली के द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजी दल नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था निर्देशिका हरजीत कौर जी के नेतृत्व में संस्था कलाकारों ने भारतीय वेशभूषा सहित संस्कृति से जुड़े लोकगीत, लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, कौमी एकता गीत व स्वनिधि योजना के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर योजना का लाभ लेने हेतु उपस्थित जन मानस को जागरूक किया। अधिकारीयों में अध्यक्ष डूडा जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी, परियोजना निदेशक डूडा नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, वी.एस.पाल डूडा अधिकारी बरेली व अपर नगर आयुक्त श्री अजीत सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात नव ज्योति नाट्य संस्था के सफल संचालक रवि सक्सेना ने डूडा अधिकारी सहित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!