BareillyLive: कायस्थ चेतना मंच के द्वारा रोटरी भवन में नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मंचासीन पदाधिकारी व संगठन के संरक्षक एडवोकेट अनिल सक्सेना, सी ए राजन विद्यार्थी, उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष, उद्यमी एवं पत्रकार डॉ पवन सक्सेना, अध्यक्ष संजय सक्सेना, महासचिव अमित सक्सेना, अधीर सक्सेना और प्रदीप माधवार आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं मीरा मोहन, रजनी सक्सेना, ललिता सक्सेना ने चित्रगुप्त वंदना की। सुरेंद्र वीनू सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया। महासचिव अमित सक्सेना ने आख्या प्रस्तुत की।
इस अवसर पर पार्षद शालिनी जौहरी ने कहा कि हम सभी पढ़ें लिखे वर्ग से हैं हमारे भगवान चित्रगुप्त जी हैं और हम वोट बैंक बताये जा रहे हैं क्या इन चुनावों में हमनें अपनों को काटने का काम नहीं किया, हमें सोचना चाहिए कि हम किस तरीक़े के काम करें और किस तरह के न करें।
पार्षद संजय राय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमारी एकता को बल मिलता है ये परिवारिक माहौल है अनिल एडवोकेट जी ने बड़े भाई की तरह हमारा सहयोग किया, हम उनकी और आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
सी ए राजन विद्यार्थी ने कहा कि हर तरफ़ आज बरेली में विकास होता दिख रहा है कायस्थ पार्षदों ने भी अपने क्षेत्र में काफ़ी काम कराया है उमेश गौतम जी की जीत उनके समर्पण व इच्छाशक्ति की थी। हर जीत में जनता का समर्पण, सहयोग एवं शुभकामनाएं होती हैं।
अमित सक्सेना बिंदु ने कहा कि हमारे सफल कार्यक्रम में सजातीय बंधु तन मन और धन से सहयोग करते हैं। उनका हम सदा सम्मान करते हैं आज जो भी नये लोग हमसे जुड़ रहे हैं हम उनका हृदय से स्वागत करते हैं।
अधीर सक्सेना ने कहा कि आप सबकी सक्रियता से ही हमारे लोग जीत कर आये, नये पार्षदों से कहना चाहूँगा कि वो वे पुराने पार्षदों से सीखें ताकि हर बार जीत के लिए ज्यादा न लगना पड़े और हर चुनाव में कुछ लोग कुकुरमुत्ता कि तरह होते है और ये हर बार होता है हमें इन बातों को पीछे छोडकर आगे बढ़ना चाहिए।
मेयर उमेश गौतम ने कहा कि आप सबको धन्यवाद देता हूँ हकीकत में तो मुझको आपका सम्मान करना चाहिए क्योंकि आपने इस बार इतिहास रच दिया अब ये बदलता बरेली है सम्मान का बरेली है अभी तो सिर्फ़ ये झलक है आप लोग तो ऐसी बदलने वाली कुछ जगह का फोटो लेलो सब आगे बदलने वाला है मैं शहर को मैट्रो सिटी की तरह चमका दूंगा, राजकीय इंटर कॉलेज में ए सी ऑडिटोरियम हाल शहर को चार चाँद लगा देगा। आप की सेवा को सदा तैयार हूं मैं।
अनिल कुमार एडवोकेट ने कहा कि दमदार में दम होती है कमजोर अपने आप बैठ जाता है इसलिए आप सिर्फ़ अच्छा कार्य करें विरोधियों को इस बार छटी का दुध याद आ गया, सबसे बड़ी बात है सब जगह जीत गये हम ज़मीन के आदमी है हमको पता है 38 साल में जो सीटें न जीत पायीं वो भी जीत ली इस बार। मैं सबको धन्यवाद और बधाई देता हूं।
ड़ा. पवन सक्सेना ने सभी को बधाई दी और कहा कि पत्रकार भी राजनीति में सफल हो सकते हैं आप सबका कार्यकाल याद रखा जायेगा, हम जो अखबार में लिखते थे आज वो सब बातें जमीन पर उतर रहीं हैं। ऐसे सम्मान व अभिनन्दन समारोह जिम्मेदारी को बढ़ाने वाले होते हैं। आप सभी को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप माधवार ने कहा कि मेयर साहब काफ़ी अद्भुत कार्य करते हैं कायस्थ चेतना मंच ने समाज सेवा व सेवा का मन दोनों को आपस में मिलाया है, बरेली की खासियत यही है कि यहां जो आता है बस जाता है यहां पर स्कूल कॉलेज सब कुछ अच्छा है। सबको शुभकामनाएं।
कायस्थ चेतना मंच परिवार ने मेयर उमेश गौतम एवं पार्षद संजय राय, शालिनी जौहरी, कपिल कान्त, सुधा सक्सेना, निधि सक्सेना एवं जय प्रकाश राजपूत आदि का शाल उड़ाकर एवं मोमेंटो देकर अभिनन्दन किया। संचालन संगठन मंत्री एवं मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना ने किया। कायस्थ चेतना मंच परिवार में रवि सक्सेना, नीता सक्सेना, अनुराधा सक्सेना, सुशील सक्सेना, अनुराग सक्सेना, अमरदीप सक्सेना आदि शामिल हुए। समारोह में बरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, अविनाश सक्सेना, बी के सक्सेना, सुधीर मोहन, राजीब सक्सेना, मधु सक्सेना, रचना सक्सेना, शशि सक्सेना, जया सक्सेना, मंजू सक्सेना, उन्मुक्त संभव शील, विकास सक्सेना, विकल्प सक्सेना आदि शामिल हुए। अंत में अध्यक्ष संजय सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।