BareillyLive : पूर्वोंत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी रेलवे स्टेशन को जल्द ही ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के अंतर्गत रु. 7.90 करोड़ की अनुमानित लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त किया जायेगा। इस स्टेशन पर 4 प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। आमान परिवर्तन के तहत इस स्टेशन को पूर्व में ही मीटर गेज से ब्राॅड गेज मेें परिवर्तित कर इन्टरलाकिंग प्रणाली से युक्त किया जा चुका है। वर्तमान में यहाँ पर 9 ट्रेनों का संचालन एवं 30 ट्रेनों का ठहराव किया जा रहा है। अब रेलवे बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे ’’अमृत भारत स्टेशन योजना’’ में सम्मिलित हो जाने पर बरेली सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा और यात्री सुख-सुविधायें बढ़ेंगी। इस योजना के अंतर्गत सुधार हेतु जो कार्य होंगे उनमें सिटी रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण मेें प्रवेश/निकास द्वार को सुधार कर फसाड प्रकाश व्यवस्था को नये सेट लगाकर स्टेशन के अग्रभाग में प्रकाश को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। जिसमें 2 नग मिनी मास्क लाईटें, स्ट्रीट पोल्स लाईटें सर्कुलेटिंग एरिया में लगाई जायेंगी।
भवन के ऊपर नया स्टेशन नाम बोर्ड, उचित पार्किंग के साथ-साथ कम ऊँचाई की ग्रिल फैंसिंग, पार्किंग मैनेजर हट बनाए जायेंगे तथा ग्रीन पैच में हरित परिदृश्य के साथ परिचालित क्षेत्र के पास कम ऊँचाई की बाड़, ड्रिप प्रणाली के साथ फब्बारे विकसित किए जायेंगे। अन्य कार्य जैसे स्टेशन अधीक्षक कक्ष, प्रतीक्षालय और सर्विस रूम के फर्श को प्लेटफार्म सतह तक ऊँचा उठाया जाएगा। पुराने शौचालय को तोड़कर नया बुकिंग कार्यालय बनाया जायेगा। प्लेटफार्म संख्या 1 पर यात्री छाजन का विस्तार 3-बे तक किया जाएगा। प्लेटफार्म संख्या 1 पर आधुनिक (माॅडर्न) शौचालय ब्लाक बनाऐ जायेंगे और 4 नग वाटर कूलर प्लेटफार्म पर लगाए जायेंगे। सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों, वेटिंग रूम, बुकिंग हाल में बेहतर साइनेज, स्टेशन भवन पर सौर ऊर्जा पैनल, सी.सी.टी.वी. सर्विलांस प्रणाली एवं मिनी शेल्टर्स में लाईटें/पंखे लगाये जायेंगे। प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 पर उपलब्ध वातानुकूलित यानों में प्री-कुलिंग चार्जिंग प्वाइंट बदले जायेंगे। द्वितीय चरण में प्लेटफार्म संख्या 1, 2, 3 एवं 4 पर स्वचालित सीढ़ियां, माॅड्यूलर फिटिंग के साथ रिवाइरिंग तथा बुकिंग कार्यालय, प्रतीक्षालय एवं विश्रामालय में आश्यकतानुसार वातानुकूलित यंत्र लगाऐ जायेंगे।