BareillyLive : नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इनर स्माइल केयर ग्रुप के निदेशक व लाइफ आर्ट एक्सपर्ट विशेष कुमार ने योग पर अनाथालय में बच्चों और अन्य लोगों को ‘स्वस्थ तन – स्वस्थ मन – स्वस्थ जीवन’ का संदेश दिया। राष्ट्र जागरण युवा संगठन की ओर से अनाथालय में कल योग शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें इनर स्माइल केयर ग्रुप के निदेशक व लाइफ आर्ट एक्सपर्ट विशेष कुमार ने योगाचार्य के रूप में पहुंचकर वहां के बच्चों व प्रबंध समिति के सदस्यों को योग कराया एवं योग से संबंधित तमाम जानकारियां भी दी जिसमें उन्होंने कहा कि योग आपकी चेतना को परम चेतना से जोड़ने का सबसे सटीक माध्यम है हर व्यक्ति को चाहिए योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। इस मौके पर उन्होंने कहा सबको पता है योग करना चाहिए और योग करने के क्या-क्या फायदे होते हैं फिर भी लोग रोज योग नहीं कर पाते इसके पीछे का कारण क्या है इसके पीछे के कारण को समझाते हुए विशेष कुमार ने कहा मन का काम है कल पर टालना और कल कभी आता नहीं और मन का दूसरा काम है विचारों को फेंकना और योग को करने के लिए आपको अंदर से ऊर्जा जगानी पड़ेगी इसलिए कहा गया है अच्छी आदतें डालनी पड़ती हैं और बुरी आदतें अपने आप डल जाती हैं योग एक बहुत अच्छी आदत है। कार्यक्रम में अमित भारद्वाज, प्रियंका कपूर, रिचा व्यास, गिरीश कपूर, अनुराधा सक्सेना, अनीता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।