BareillyLive : विश्व योगा दिवस के अवसर पर योग तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए डॉक्टर अर्चना अग्रवाल के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अमिता अग्रवाल उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में घरों में या अन्य किसी जगह पर काम करने वाली महिलाओं के बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत टी-शर्ट प्रदान की गई साथ ही वहां पर उपस्थित घरेलू काम करने वाली महिलाओं को महिला कल्याण विभाग की बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, छात्रवृत्ति श्रम विभाग की योजना आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही महिलाओं से अपील की गई कि 18 साल से पहले बेटियों की शादी ना करें और जो भी श्रमिक या घरेलू कामकाज करने वाली महिला है वह अपने बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में या कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षा के लिए जरूर भेजें जिससे की बेटियां और बच्चे दोनों ही शिक्षित होकर समाज को सशक्त बनाने का कार्य करें।

समाजसेवी अमिता अग्रवाल द्वारा सरकार की कल्याण कारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गई और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रचार प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत किताबें एवं बाक़ी स्टेशनरी वितरित कर उनको खूब पढ़ने की प्रेरणा दी गयी। राम भरोसे कॉलेज की गर्ल्स के द्वारा युवा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया गया साथ ही वहां पर उपस्थित लोगों को योग भी कराया गया। साथ ही खेल जगत फाउंडेशन से रतन गुप्ता जो खेलो इंडिया के कार्यक्रम प्रभारी हैं के द्वारा जो खेल संबंधित विभिन्न गतिविधियां हैं उनके विषय में अवगत कराया गया।

error: Content is protected !!