सिविल डिफेंस:अग्निशमन जागरूकता अभियान
बरेली @BareillyLive.। नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की पोस्ट बिहारीपुर के तत्वावधान में आज अग्निशमन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें राहगीरों, दुकानदारों व महिलाओं को गैस सिलेंडर, पैट्रोल व लकड़ी में लगने वाली आग से बचाव के तरीके बताये।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में बिहारीपुर पोस्ट के वार्डन्स ने मलूकपुर, बिहारीपुर तथा झगड़े वाली मठिया पर लोगों को पम्फलेट वितरित कर आग लगने के कारण तथा उससे होने वाली हानि को कैसे रोका जा सकता है, इसकी जानकारी दी। कई दुकानों पर गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा था उन्हें भी अचानक आग लगने पर रोकने के उपाय बताये।
इससे पूर्व जागरूकता अभियान के तहत डिवीजनल वार्डन के नेतृत्व में झगड़े वाली मठिया पर लोगों को अग्निशमन का अभ्यास प्रदर्शन करके प्रशिक्षक नेमचन्द ने लोगों को सिलेंडर पर बाल्टी व भीगा कम्बल ढककर आग बुझाने का तरीका बताया। अभ्यास प्रदर्शन में वार्डन्स ने पैट्रोल से आग लगने पर भीगे कम्बल से आक्सीजन की आपूर्ति रोककर आग बुझायी।
जागरूकता अभियान के दौरान डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो. उस्मान नियाज, आईसीओ अनिल कुमार शर्मा, फिरोज हैदर, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, विशाल गुप्ता, सुनील यादव, डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तॉशु दीक्षित, विशाल शर्मा, मोहित खण्डेलवाल, प्रगति पाण्डेय, दीप्ती शर्मा,ओमप्रकाश, सूर्य प्रकाश, अमरदीप रस्तोगी, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।