बरेली @BareillyLive. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बरेली के स्टेडियम रोड स्थित एमए खान अस्पताल में तुतना कटाने गये तीन साल के बच्चे का डॉक्टर जावेद खान ने खतना कर दिया। इसको लेकर हिंदू संठनों ने वहां जमकर हंगामा किया। खतना और हंगामे की सूचना पर फोर्स के साथ सीओ और आईएमए अध्यक्ष वहां पहुंचे। बच्चे के पिता का कहना है कि उनपर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है।
बच्चे का पिता बोला चाहे जान चली जाए मैं फैसला नहीं करूंगा
बारादरी के संजयनगर निवासी हरिमोहन का ढाई साल का बेटा सम्राट ठीक से बोल नहीं पा रहा था। स्टेडियम रोड स्थित एमए खान अस्पताल में परिजन सम्राट का जीभ का ऑपरेशन (तुतना) कराने आए थे। यहां बच्चे को भर्ती किया गया और फिर स्टॉफ ने सीजर के लिए कहा। डॉक्टर जावेद खान ने तुतने के बजाय बच्चे का सुन्नत कर दिया। सीजर के बाद बच्चे को जब बेड पर लिटाया गया तब परिजनों को पता चला कि डॉक्टर ने तुतना नहीं सुन्नत कर दिया है। यह देख परिजन भड़क उठे और सूचना देकर हिंदू संगठन को बुलाया। यहां हिंदू संगठन ने जमकर हंगामा किया।
सूचना पर सीओ आशीष प्रताप थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आईएमए के अध्यक्ष विनोद पागरानी ने परिजनों से बातचीत की। हरिमोहन ने बताया कि चाहे उनकी जान चली जाए वह समझौता नहीं करेंगे। इस बीच इंस्पेक्टर बारादरी का कहना है कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने डॉ जावेद खान पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर ने जान बूझकर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। धर्म परिवर्तन करने के इरादे से उसका खतना किया गया। उन्होंने तत्काल डॉक्टर जावेद खान की गिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं इस मामले में डॉक्टर मोहम्मद जावेद खान का कहना है कि मरीज बच्चे को पेशाब करने में दिक्कत आ रही थी। बच्चों के परिजनों को पहले ही बता दिया था कि उसका खतना करना होगा। उन्होंने बताया कि वो खूब अच्छी तरीके से जानते हैं कि बच्चे की मां-बाप हिंदू हैं मगर बच्चे का खतना करना जरूरी था। बोले कि उन पर बिना परिजनों को बताये खतना करने का आरोप निराधार है।