BareillyLive : राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा स्मार्ट सिटी बरेली के स्थापना दिवस के अवसर पर श्री राम गंगा जी के तट पर वानर सेवा के पश्चात प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं 1100 दीपक जलाकर प्रतीकात्मक रूप से श्री राम गंगा जी के घाट पर गंगा जी की आरती की। इस अवसर पर बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा जी, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, किसान मोर्चा के अध्यक्ष हरजीत सिंह लाली, व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष जीतू देवनानी, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजू उपाध्याय, अमित सिंह चौहान, आशुतोष सिंह चौहान, राकेश सिंह चौहान, शिशिर पाराशरी, कौशल चौहान, अशोक चौहान, ऋषभ शर्मा, संजय शर्मा, गिरिराज त्रिपाठी, आयुष गुप्ता, हरमंदीप सिंह, सुषमा गौतम, बृजेश साहू, सुखपाल कश्यप, संजीव चौहान, प्रद्युम्न चौहान, हृदय नारायण सभी साथियों ने वानर सेवा की एवं हनुमान मंदिर को सजाकर दीपोत्सव किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया, उसके पश्चात गंगा जी के घाट पर प्रतीकात्मक रूप से श्री गंगा जी की आरती की शुरुआत की और सभी ने संकल्प लिया कि गंगा आरती का सिलसिला अविरल चलता रहे इसीलिए विधायक जी ने भी वादा किया कि हम इस घाट का सौंदर्यीकरण कराएंगे और विधि विधान से आरती का क्रम चलता रहे ऐसी व्यवस्था बनाने का पूरा प्रयत्न करेंगे।

error: Content is protected !!