बरेली @BareillyLive. रिश्तेदारी में गये माता-पिता के पीछे उनकी किशोरी बेटी की मौत हो गयी। आरोप है कि शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे चाचा का विरोध करने पर किशोरी की हत्या कर दी गयी। मृतका के पिता ने दअपने भाई, भाभी और मां पर जहर देकर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिता को बेटे ने दी बहन की हत्या की सूचना
भुता के देवल बसंतपुर निवासी छविनाथ ने बताया कि गुरुवार को वह अपनी पत्नी के साथ बदायूं के बिनावर में अपने बहनोई विजय कुमार के यहां गये थे। रात को उनका भाई जमुना प्रसाद शराब पीकर घर आया और उनकी बेटी डौली (17) को गाली देने लगा। बेटी ने विरोध किया तो उसे जबरन जहर दे दिया। आरोप है कि डौली को मौत के घाट उतारने के बाद जमुना प्रसाद, उसकी पत्नी मीना और मां बुधो देवी ने आत्महत्या का रूप देने के लिए डौली को फंदे से लटका दिया।
यह जानकारी उनके बेटे रोहित ने फोनकर पिता छविनाथ को रात 10 बजे दी। वह पत्नी के साथ घर पहुंचे तो बेटी का शव चारपाई पर पड़ा था। तीनों हत्यारोपी फरार थे। उन्होंने सूचना देकर डायल 112 को बुलाया। इसके बाद थाना पुलिस भी पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।