BareillyLive : रोटरी नववर्ष प्रारंभ के अवसर पर रोटरी क्लब बरेली नॉर्थ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश सेठ एवं सचिव मोहित खन्ना द्वारा अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर आज बरेली के डीडी पुरम स्थित पार्क पर निशुल्क विशाल मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे भवंतु निरामया को चरितार्थ करना था। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अरुण कुमार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशेष अतिथि के रूप में रोटरी के पूर्व गवर्नर पी पी सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने इस कैंप का उदघाटन किया।
इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार द्वारा क्लब के सभी सदस्यों को उनके द्वारा इस कैंप के आयोजन करने पर बधाई दी गई साथ ही उन्होंने इस कैंप के महत्व के विषय में भी सभी को बताया कि आज हम लोग अपने जीवन में जो छोटे-छोटे टेस्ट ना करा कर बीमारियों को बढ़ावा देते हैं आज हम अगर अपने रेगुलर तरीके से अपनी शुगर और बीपी की जांच कराते रहें तो हम आने वाली बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं इस अवसर पर रोटरी के पूर्व गवर्नर पी पी सिंह द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कैसे रहा जाए और भविष्य में एक स्वस्थ जीवन कैसे जिया जाए इसकी भी जानकारी दी गयी।
इस मेगा कैम्प का आयोजन रोटरी क्लब बरेली नार्थ द्वारा राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली के साथ मिलकर किया गया जिसमें राजश्री मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा 265 लोगों की ब्लड शुगर एवं बीपी तथा उनके वजन की जांच की गई एवम् डाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में राजश्री मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की टीम को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ का भी सहयोग रहा जिसमें न्यू नार्थ की अध्यक्षा श्यामा अरोड़ा एवं पूर्व अध्यक्ष मालती देवी उपस्थित रहे। आज के मेगा कैंप में रोटरी क्लब बरेली नार्थ के अध्यक्ष राजेश सेठ, सचिव मोहित खन्ना, पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सुरेश भाटिया, शिरीष गुप्ता, सी.एल. गंगवार, गुलशन अरोड़ा, अतुल अनेजा तथा रोटरी महान के अध्यक्ष सुनील शर्मा उपस्थित रहे।