BareillyLive : मर्करी डिस्टिक 311 इनरव्हील क्लब बरेली द्वारा एक जुलाई को नए सत्र के प्रारंभ होने और डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। जीवन बचाने के लिए हर क्षण तत्पर रहने वाले सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई और कहा गया कि स्वस्थ एवं निरोगी समाज के निर्माण में डॉक्टर का योगदान अविस्मरणीय है। पूरी मानव जाति आपके सेवा भाव के प्रति नतमस्तक है। क्लब की ओर से सम्मानित किए जाने वाले डॉक्टरों में उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ अरुण कुमार, डॉक्टर विमल भारद्वाज, डॉक्टर विनोद पागरानी, इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट एडिटर डॉक्टर नीलू मिश्रा शामिल रहे। क्लब के कार्यक्रम में प्रेसिडेंट नीरू सक्सेना, सेक्रेटरी रचना सक्सेना, राखी, रुचि, निधि सदस्य उपस्थित रहे।
अगले दिन इनर व्हील क्लब की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो कि जिला आईएसओ नीलू मिश्रा जी द्वारा कराया गया, जिसमें इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा कई लोगो ने सहभागिता की। रक्तदान कैंप में सेक्रेटरी रचना सक्सेना ने रक्तदान के जीवन में महत्व को बताया कि कैसे एक यूनिट रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है और सभी से अपील की ही जीवन में रक्तदान कितना आवश्यक है। रक्तदान शिविर में विभिन्न क्लबो ने भी अपनी सहभागिता की। इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी की तरफ से हेमा, अरजित सक्सेना, अंशिका शर्मा व अक्षत सक्सेना ने प्रथम बार रक्तदान किया। क्लब के प्रेसिडेंट नीरू सक्सेना, अनीता गोयल, रचना सक्सेना, हेमा, रुचि आदि सदस्य उपस्थित रहे।