बरेली। थाना नवाबगंज हाफिजगंज में क्षेत्र के सनेकपुर गांव में मंदिर में मीट के टुकड़े फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची भारी मात्रा में पुलिस फोर्स वहां पहुंची है।

थाना नवाबगंज के हाफिजगंज के गांव सनेकपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब वहां के शिव मंदिर में पूजा करने आए लोगों ने मीट के टुकड़े पड़े देखे। मंदिर में मीट के टुकड़े पड़े देखकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर सीओ चमन सिंह चावड़ा भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए।सांप्रदायिक दंगे की आशंका से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

By vandna

error: Content is protected !!