बदायूं , हुक्का बार में नशा देकर की गई थी छेड़छाड़, वीडियो वायरल, @BareillyLive, #BareillyNews,

बरेली @BareillyLive. नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम ने बुधवार को पीलीभीत रोड पर अभियान चलाया। आज फीनिक्स मॉल से डेलापीर मंडी तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। बता दें कि निगम को को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पीलीभीत रोड पर लोगों ने अतिक्रमण कर अपना व्यापार जमा रखा है। इसके बाद आज ये कार्रवाई की गयी।

अभियान अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम भी मौजूद रही। बता दें फिनिक्स मॉल के सामने कई लोगों ने अवैध स्टॉल, ठेले लगा रखे थे उनको हटा दिया गया। इसके साथ ही डेलापीर मंडी के पास भी लोगों ने ठेले आदि लगाकर कब्जा कर रखा था। कई बार चेतावनी देने के बाद भी इन लोगों ने अपना सामान नहीं हटाया तो आज नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना, जयपाल सिंह पटेल, प्रवर्तन दल प्रभारी रिटायर्ड कर्नल भोला, थाना प्रभारी इज्जतनगर अरुण सक्सेना, एसआई जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!