BareillyLive : विश्व हरेला महोत्सव परिवार बरेली की वार्षिक बैठक में हरेला महोत्सव बनाए जाने पर विचार विमर्श हुआ, विश्व हरेला महोत्सव परिवार की इस वार्षिक बैठक में जुलाई के अंतिम रविवार या अगस्त के प्रथम सप्ताह को पांचवा हरेला महोत्सव मनाए जाने पर निर्णय किया गया। हरेला पर्व का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण को बचाने हेतु उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करना है। बैठक के दौरान पुनः निर्वाचित बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम को विश्व हरेला परिवार द्वारा शॉल उड़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ हरीश भट्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा पांचवा महोत्सव पूर्णता पर्यावरण को समर्पित होगा जिसका उद्देश्य युवाओं को जागरूक कर पेड़ लगाने के साथ-साथ पेड़ बचाने की परंपरा को बढ़ाना होगा जिसके लिए एक सघन वन बनाने हेतु जगह तलाश कर वहां अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। साथ ही साथ ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता जिसका विषय पर्यावरण और मानव जीवन रहेगा का आयोजन भी किया जाएगा, वार्षिक बैठक के दौरान हरेला महोत्सव को और भव्य बनाने के लिए सभी सदस्यों से विचार लिए गए साथ ही साथ एक पत्रिका का भी संपादन किया जाएगा जिसका विषय रहेगा हरेला समर्पित हरियाली को। कार्यक्रम संयोजक डॉ मनोज कांडपाल ने बताया कि महोत्सव को भव्य बनाने के लिए समस्त समितियों का गठन कर दिया गया है सभी समितियां तत्परता से कार्य कर रही है जल्द ही महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली जाएगी। कार्यक्रम के दौरान हरेला महोत्सव परिवार के श्री मुन्ना पाठक को आई वी आर आई से सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य संरक्षक अजय भट्ट, संरक्षक मंडल में आरसी पंत, गिरीश चंद पांडे, जगदीश पाटनी, अमित पंत, एमसी पाठक, मोहन चंद बिष्ट, डॉ ए के बिष्ट, प्रकाश पाठक मौजूद रहे।