BareillyLive (अयोध्या) : हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत (22549) पर अभी पत्थरबाजी होने की सूचना मिली है। ट्रेन की दो बोगियों के कांच क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना सोहावल स्टेशन से आगे की है। अयोध्या स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद ट्रेन सोहावल स्टेशन के आगे बढ़ी ही थी की उस पर पत्थर फेंके गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। हालांकि पत्थर फेंकने वालों का पता नहीं चल पाया है। ट्रेन के चल रहे स्कॉट ने सूचना दी थी। फिलहाल मामला दर्ज किया जा रहा है।