BareillyLive : प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने की मयंक शुक्ला मोंटी को जिला प्रवक्ता के पद पर पुनः नियुक्त किया है। वे इससे पहले भी सपा के प्रवक्ता रह चुके हैं। उनके प्रवक्ता बनने पर जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, विधायक अताउर्रहमान, शमीम सुल्तानी, असलम खान धंतिया, अगम मौर्य, शुभलेश यादव, रविंद्र यादव सहित तमाम सपा नेताओं ने बधाई दी है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी को बरेली का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया है। मयंक शुक्ला इससे पहले भी अगम मौर्य के जिला अध्यक्ष रहने के दौरान जिला प्रवक्ता रह चुके हैं। छात्र राजनीति के समय से सियासत मे सक्रिय मयंक शुक्ला मोंटी सपा के जिला सचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे सपा प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष, सपा छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

error: Content is protected !!