वरिष्ठ रंगकर्मी जेसी पालीवाल नहीं रहे,

बरेली @bareillyLive. बरेली के वरिष्ठतम रंगकर्मी जेसी पालीवाल नहीं रहे। बुधवार सुबह 5 बजे नई दिल्ली में उनका निधन हुआ। अंतिम संस्कार बरेली में आज शाम को होगा। बरेली में रंगकर्म को पुष्पित पल्लवित करने और बरेली के रंगकर्म को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में उनका बड़ा योगदान रहा है। उनके निधन की खबर मिलते ही बरेली के रंगकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी।

कबीर पुरस्कार से सम्मानित श्री पालीवाल का जन्म 03 जुलाई को 1934 को फिरोजाबाद में हुआ था। वह रेलवे की नौकरी में बरेली आये। इसके बाद बरेली के ही होकर रह गये। 90 वर्ष की आयु में भी वह पूर्णरूप से सक्रिय थे। लोग उन्हें 90 साल का युवा कहते थे। वरिष्ठ पत्रकार संजीव पालीवाल के पिता श्री जेसी पालीवाल की लोकप्रियता का आलम ये था कि प्रशासन से लेकर राजनेता और जनसामान्य सभी उन्हें जानते थे। बरेली लाइव परिवार की ओर से पालीवाल जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

By vandna

error: Content is protected !!