Bareilly Cleanliness awakened by speech and poster competition in GGIC

बरेली @BareillyLive. राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन रोटरी क्लब इज्जत नगर के तत्वावधान में इण्डियन ऑयल कारपोरेशन के सहयोग से किया गया।

बच्चों पर्यावरण और स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न शानदार पोस्टर बनाकर स्वच्छता के महत्व को दर्शाया। वहीं भाषण प्रतियोगिता की प्रतिभागी छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति अपनी बात शब्दों में रखी। अपने भाषणों में नेहा, आशा, स्वरागिनी, गौरी, रुचि, प्रियांशी, वृद्धि आदि सभी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। बच्चों का ये उत्साह बच्चों को उनके स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति उनकी जागरूकता को दिखाता है। प्रोग्राम में इण्डियन ऑयल कारपोरेशन से राजेन्द्र सक्सेना (सीनियर वित्त प्रबंधक), हर्षित आर्य (असिस्टेंट मैनेजर) एवं अभिषेक उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की।

रोटरी क्लब इज़्ज़तनगर से आईपीपी राजीव श्रीवास्तव, संजीव सूरी, अशोक बत्रा, अशोक मेहरा, दिलीप सक्सेना, तेजपाल जी ने वर्तमान क्लब अध्यक्ष अर्जुन अग्रवाल के साथ चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन एवं डिबेट कॉम्पिटिशन सफलतापूर्वक पूर्ण कराने में सहयोग किया। संजीव सूरी ने स्वच्छ्ता के बारे में जागरूक करने वाला सारगर्भित भाषण दिया और छात्राओं को संदेश दिया 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह सभी शिक्षक संस्थानों में मनाया जाएगा।

प्रधानाचार्या ने समापन भाषण देते हुए स्वच्छता के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई। रोटरी क्लब इज्जत नगर से आए समस्त पदाधिकारियों एवं अतिथियों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीना श्रीवास्तव ने किया। कॉलेज की शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया।

By vandna

error: Content is protected !!