BareillyLive : मंडलआयुक्त बरेली के निर्देशन में जनपद के सात नाथ मंदिरों व गुलड़िया गौरी शंकर मंदिर, सिद्धि बाबा मंदिर और ईदजागीर मंदिर में सावन के पवित्र माह के प्रत्येक सोमवार को दर्शन करने आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पौधे वितरित किए जाएंगे। पौधे वितरण हेतु सामाजिक संस्थानों, उद्यमियों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियो को एक-एक मंदिर की जिम्मेदारी दी गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जनपद के पर्यावरण क्षेत्र को बढ़ाना एवं रोपित पौधों की ठीक से देखभाल करना है, बरेली वृक्षारोपण के अंतर्गत चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि अलखनाथ मंदिर के नोडल अधिकारी विकास प्राधिकरण, सामाजिक संस्था आईआईए द्वारा 11000 पौधे व धोपेश्वर नाथ मंदिर में डीएम, सीडीओ, चेंबर ऑफ कॉमर्स, विधायक संजीव अग्रवाल द्वारा 11000 पौधे वितरित किये जायेंगे। बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में आईजी राकेश प्रताप सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, बीएल एग्रो द्वारा 5100 वितरित किये जायेंगे। तपेश्वर नाथ मंदिर के नोडल अधिकारी नगर आयुक्त, सामाजिक संस्था आईएमए द्वारा 5100 पौधे वितरित किये जायेंगे। मढ़ीनाथ मंदिर के नोडल अधिकारी डीएफओ, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, राजेश गुप्ता द्वारा 5100 पौधे वितरित किये जायेंगे। त्रिवटीनाथ मंदिर के नोडल अधिकारी आरएफसी, सामाजिक संस्था लघु उद्योग भारती द्वारा 11000 पौधे वितरित किये जायेंगे।

पशुपतिनाथ मंदिर में एसडीएम सदर, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा 5100 पौधे वितरित किये जायेंगे। गुलड़िया गौरीशंकर मंदिर में एसडीएम आंवला, इफको द्वारा 11000 पौधे वितरित किये जायेंगे। सिद्ध बाबा मंदिर में सांसद धर्मेंद्र कश्यप, उप जिलाधिकारी सदर द्वारा 5100 पौधे वितरित किये जायेंगे। ईद जागीर मंदिर के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी नवाबगंज, नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य द्वारा 5100 पौधे वितरित किये जायेंगे। साथ ही मीडिया बन्धुओं द्वारा भी 5100 पौधे का प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरण किया जायेगा।
चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों में सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्या, वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिनिधि एडवोकेट अनिल सक्सेना, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गुलशन आनंद प्रशासनिक अधिकारियों में आई0जी0 डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, सामाजिक संस्थाये सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!