BareillyLive : साहित्यिक संस्था शब्दांगन के तत्वावधान में कम्पोजिट जूनियर विद्यालय, बिहारीपुर पर पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बाइस प्रतियोगियों में जूनियर के छात्र हारिश और प्राइमरी में सारिका ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
शब्दांगन के अध्यक्ष डाॅ सुरेश रस्तोगी और महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी ने विजयी बच्चों को माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह् भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नुसरत खानम ने इंद्रदेव त्रिवेदी द्वारा रचित पौधारोपण महाअभियान गीत – “पर्यावरण शुध्द हो पाये,
हर मानव श्री वृद्धि पाये,
चलो सब पौध लगायें,
आओ हम पौध लगायें।”
सुनाकर समां बांध दिया। पौधारोपण महाअभियान में अध्यक्ष डॉ सुरेश रस्तोगी ने बच्चों को पौधारोपण करने की शपथ दिलाई और विद्यालय में अशोक का पौधा लगाया। महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी ने कला की शीट्स से विद्यालय को सजाने की अपील की। कार्यक्रम में विशेष सहयोग हुमा और पायल रस्तोगी का रहा।