आंवला (बरेली)। पुलिस को कल मोहर्रम के चलते नगर पालिकाध्यक्ष और पालिका सदस्यों के साथ ही महिला सदस्यों के पतियों से शांति भंग का खतरा महसूस हो रहा है। इसलिए पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 107/116़ के तहत कार्यवाही की है। इससे नगर पालिका बोर्ड में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार शाम को पालिकाध्यक्ष और सदस्यों ने कोतवाल का घेराव कर कार्यवाही निरस्त करने की मांग की है।
बता दें कि सभी धर्मों के त्यौहारों को सौहार्द्रपूर्वक व शांति के साथ मनाने के लिए पुलिस प्रशासन भरसक प्रयास करता है। संवेदनशील स्थानों पर शांतिभंग न हो इसके लिए आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी करता है। मोहर्रम के त्यौहार व गणेश विसर्जन के कार्यक्रमों को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा नगर पालिका चेयरमैन व पालिका सदस्यों व महिला सदस्यों के पतियों पर 107/116 के तहत कार्यवाही कर दी।
इस मामले में पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि एक ओर तो पुलिस प्रशासन हमें पीस कमेटी की बैठक में बुलाकर नगर में सौहार्द्रपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाए जाने की बात करता है। वहीं हम सब के खिलाफ ही ऐसी कार्यवाही करता है, जो कि सरासर गलत है। हमने इस कार्यवाही को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
नगर में चर्चा है कि चेयरमैन संजीव सक्सेना के आवास के बाहर गणेश प्रतिमा की स्थापना व विर्सजन के कार्यक्रम हुए थे। विर्सजन को जाते समय बिना परमीशन के विसर्जन यात्रा निकाली गई जिसमें पालिका के अधिकांश सदस्य भी शामिल थे। यह यात्रा एक ऐसे स्थान पर पहुंची जहां मोहर्रम का कार्यक्रम चल रहा था। यात्रा में रंग, अबीर, गुलाल आदि उड़ाया जा रहा था। हालांकि यात्रा सकुशल सम्पन्न हो गई लेकिन पुलिस प्रशासन ने यह कार्यवाही की।