#बरेली, #बिजली_चोरी, विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा,

बरेली @BareillyLive. विद्युत और विजिलेंस की टीम ने बिजली चेकिंग के दौरान चर्च में रहने वाले लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। बता दें कि विद्युत व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने बिजली चेकिंग अभियान गर्मी में लगातार बढ़ते लाइनलॉस को कम करने के लिए चलाया था। चेकिंग के दौरान देखा कि चर्च में रह रहे लोगों द्वारा केबिल में कट लगाकर चोरी करके बिजली उपयोग की जा रही थी।

विजीलेंस विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि 24 जुलाई को उपखण्ड अधिकारी कुतुबखाना संजीव कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता मापक द्वितीय, संजीव निरंजन के साथ उपभोक्ता मेलविन चार्ल्स उम्र लगभग 37 वर्ष पुत्र मोडविल चार्ल्स निवासी 37 फेरविल बेपिस्ट चर्च, निकट अक्षर विहार कॉलोनी थाना कैन्ट के परिसर को सूचना के आधार पर चैक किया गया। जहां उपभोक्ता द्वारा विद्युत का चोरी से उपयोग करते पाया गया।

उन्होंने बताया कि चेंकिग के दौरान वीडियोग्राफी की गई। चैकिंग के दौरान अवर अभियंता मिशन कम्पाउण्ड प्रदीप कुमार, संविदा लाईमैन विनय कुमार, टीजी -2 अलीम, टीजी -2 मनोज लाईन कुली अमित सक्सेना आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!