#बरेली, @bareillylive,गुलाबनगर,बिजली आपूर्ति ठप,

बरेली @bareillylive. किला बिजली उपकेंद्र से जुड़े गुलाबनगर और पंजाबपुरा इलाके में करीब मंगलवार को 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से हाहाकार मचा रहा।

मंगलवार तड़के यानि करीब तीन बजे बाधित हुई बिजली आपूर्ति शाम करीब सवा चार बजे बहाल हो सकी। इस दौरान परेशान लोग कभी उपकेंद्र तो कभी अधिकारियों को फोन लगाते रहे, लेकिन कहीं से भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पा रहा था। दोपहर तक तो सब स्टेशन से जल्द सप्लाई मिलने का दावा किया जाता रहा, लेकिन उसके बाद सब स्टेशन का फोन ही बंद हो गया। न तो कोई सूचना मिल पा रही थी और न ही शाम चार बजे तक बिजली।

करीब बारह घंटे से बिना बिजली के हजारों लोगों में हाहाकार मचा हुआ था। इन्वर्टर बैठ गए, फ्रिज-कूलर पंखे शो पीस बनकर रह गए। पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो गई। बच्चों, बुजुर्गों का बुरा हाल हो गया तो काम-धंधे भी ठप पड़ गए। शाम करीब सवा चार बजे आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों की जान में जान आई। गनीमत यह रही कि मौसम कुछ अच्छा हो गया था, अन्यथा लोग बिना बिजली के किस दशा को प्राप्त होते इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।

बिजली की आवाजाही चलती रही

बिजली ढाई घंटे ठहरी और पौने सात बजे फिर रफूचक्कर हो गई। इस बार आधा घंटे बाद आ तो गई, लेकिन आठ बजे फिर गच्चा दे गई। बिजली की आवाजाही इसी तरह चलती रही। इन्वर्टर चार्ज ही नहीं हो पा रहे थे और लोग परेशान होते रहे।

error: Content is protected !!