भमोरा (बरेली)। बरेली के भमोरा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने शोहदों की छेड़छाड़ से त्रस्त होकर एक महीने से स्कूल जाना बंद कर दिया है। इसके बावजूद शोहदे लगातार परेशान कर रहे हैं लेकिन थाना पुलिस कोई कार्रवाई करने तो तैयार ही नहीं है।
भमोरा के एक गांव की लड़की इंटर की छात्रा है। उसने बताया कि गांव का ही रहने वाला विक्रम और उसका छोटा भाई विपिन उसे छेड़ता है। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो इन दोनों ने उसे अपहरण की धमकी भी दी। लड़की का कहना है कि ये लड़के अपराधी किस्म के हैं। वह बहुत डरी हुई है। आज सोमवार को भी लड़की थाने आयी थी कार्रवाई के लिए लेकिन पुलिस ने भगा दिया तो थाने के सामने ही कई घण्टे बैठी रही।
इससे छात्रा ने पुलिस से शिकायत करने की कोशिश की तो उस पर मोबाइल चोरी का अरोप लगा दिया। शोहदे लगातार परेशान कर रहे हैं और पुलिस सुन नहीं रही। इससे परेशान छात्रा ने पिछले महीने से स्कूल जाना भी छोड़ दिया है।
छात्रा ने बताया कि दो अगस्त को वह थाने में तहरीर देने गई तो पुलिस ने उसे चोर बताकर वहां से भगा दिया। छात्रा ने बताया कि जब उसने मामले की शिकायत डीआईजी और एसपी ग्रामीण को भेजी तो आरोपी और अधिक उग्र हो गये। छात्रा ने बताया कि पुलिस ने उसकी अब तक रिपोर्ट नहीं लिखी है।
शनिवार रात को उसके पिता खेत से लौट रहे थे तो दोनों आरोपियों ने उनके पिता को रास्ते में पकड़ लिया और कहीं बंद कर दिया। ले जाकर उसके पिता को गन्ने के खेत में बांधकर डाल दिया। उसके पिता किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भाग निकले।