BareillyLive : मानव सेवा क्लब ने बुधवार को अपने संरक्षक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छटा बिखेरने वाले शायर प्रोफेसर जाहिद हसन उर्फ वसीम बरेलवी का उनके फूटा दरवाजा स्थित आवास पर शाल और हार पहनाकर उनका सम्मान और अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि उनका एक शेर शाहरुख खान की फिल्म जवान के टीजर में अभी से धमाल मचा रहा है।जोकि बरेली वासियों के लिए गर्व की बात है। देश दुनिया के मुशायरों के लिए जाहिद हसन उर्फ वसीम बरेलवी कोई नया नाम नहीं है। वसीम साहब ने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया। बरेली कालेज में उर्दू विभाग से सेवा निवृत होने के बाद प्रोफेसर जाहिद हसन उर्फ वसीम बरेलवी समाजवादी सरकार में विधान परिषद सदस्य बने थे। अपने सम्मान पर प्रो.वसीम बरेलवी ने मानव सेवा क्लब और उसके अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और निर्भय सक्सेना का आभार व्यक्त किया।