बरेली @BareillyLive. चौकी इंचार्ज और सिपाही से परेशान एक हेड कांस्टेबल ने चौकी में ही खुद को गोली मार ली। यह सनसनी खेज घटना बरेली के फतेहगंज पश्चिमी की दुनका पुलिस चौकी की है। हेड कांस्टेबल ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारी। उसे गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारने से पहले एक पत्र भी लिखा है। पत्र में चौकी इंचार्ज और एक सिपाही पर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया है।

बता दें जिला बिजनौर के रहने वाले कांस्टेबल नीरज कुमार 2021 से थाना शाही के दुनका चौकी में तैनात हैं। बीती रात 1 बजे के समय उन्होंने दुर्गा चौकी में सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। इसके बाद उन्हें भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

ये लिखा है पत्र में

ठाकुर साहब राम-राम यह नोट मैं आपको इसलिए भेज रहा हूं ताकि इन दोनों चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार और कांस्टेबल अमित शर्मा ने मुझे काफी दिनों से परेशान कर रखा है। हर समय मेरी बेइज्जती करते हैं। जिसे में बर्दाशत नहीं कर पा रहा। यह हर गलत काम में लिप्त हैं। यह मुझे चौकी से भी हटाना चाहते है। मैं इनकी प्रताड़ना (हरैसमेंट) काफी दिनों से झेल रहा हूं। थाना प्रभारी भले आदमी हैं और बेहतर अधिकारी हैं। इसलिये इन्हें कुछ पता नहीं है। ठाकुर साहब लेकिन आप से उम्मीद करता है कि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में ये लोग किसी और के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार न कर सकें। आप सच्चे पत्रकार हैं।

राम-राम मुझे माफ कर देना यह नोट मेरे शेविंग बॉक्स में रखा है।-नीरज चौधरी

वहीं इस मामले पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि दुनका चौकी में तैनात हेड कांस्टबेल ने आत्महत्या का प्रयास किया था। घायल सिपाही का मेरठ में उपचार कराया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहां उनके परिजन और पुलिस टीम भी है। घायल हेड कांस्टबेल ने चौकी इंचार्ज और एक सिपाही पर आरोप लगाए हैं। चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

By vandna

error: Content is protected !!