नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (Staff selection commission) ने मंगलवार को केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) का परिणाम घोषित कर दिया। आयोग ने टायर-1 परीक्षा के लिए परिणाम के साथ कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। आयोग ने दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर, CAPFs और CISF में एएसआई के लिए पेपर 1 (PET/PST) का आयोजन किया था। यह परीक्षा 12 मार्च 2018 से 16 मार्च 2019 के बीच आयोजित की गई थी।

 जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी के कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। पेपर-I में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) का आयोजन 25 मई 2019 को किया गया था जिसमें कुल 20920 उम्मीदवारों में से 18750 पुरुष और 2170 महिलाओं को सफलता मिली थी। इसके बाद इन सफल उम्मीदवारों के लिए फिजीकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET)/फिजीकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) की परीक्षा का आयोजन किया गया था।

कुल 20920 में से 4461 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है जबकि 3981 उम्मीदवार सफलता हासिल करने में असमर्थ रहे। कुल उम्मीदवारों में से 12189 उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे ही नहीं थे। जिन उम्मीदवारों ने PET/ PST परीक्षा पास कर ली है अब वे पेपर-2 में हिस्सा लेने के योग्य हैं।

error: Content is protected !!