BareillyLive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्त्री सुधार इंटर कालेज में एक आयोजन किया गया। जिसमें पूरे वर्ष अच्छी परफॉरमेंस देने पर 10 कर्मशील छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 12 की मुस्कान, भारती, मुस्कान मंसूरी, नैना, उपासना, शिफा मंसूरी, अर्पिता, वैष्णवी और अंजलि को तिरंगा पटका और उपयोगी पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने युवा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता सक्सेना, महासचिव सत्येंद्र कुमार सक्सेना, डा. सुरेश रस्तोगी, प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, इन्द्र देव त्रिवेदी, निर्भय सक्सेना, राहुल शर्मा, प्रमोद मिश्र और विद्यालय की अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।