बरेली @BareillyLive. जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि आईवीआरआई के पूर्व निदेशक डॉ. अनिल कुमार गर्ग रहे। विशिष्ट अतिथि आरएसएस के विभाग संघ चालक के.सी.गुप्ता, संस्कृत प्रवक्ता मुकेश पाण्डे रहे। सभी ने प्रधानाचार्य डॉ. रवि शरण सिंह चौहान के साथ ध्वजारोहण तथा दीप प्रज्ज्वलन किया।
कार्यक्रम में भैया दीपक पटेल, शोभित शर्मा, उदित तथा युवराज ने अपने विचार प्रस्तुत किये। छात्रों ने समूह गीत काव्यावली, नृत्य आदि के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक बनाया। डॉ. अनिल गर्ग ने बताया कि हमें आज के दिवस के लिए स्वतंत्रता दिवस ही प्रयोग करना चाहिए। इण्डिपेन्डेन्ट शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका अर्थ अनिर्भर होता है और भारत आत्मनिर्भर है। ध्वजारोहण से पूर्व समस्त छात्रों तथा शिक्षकों ने तिरंगा रैली निकाली। इसमें छात्रों में विशेष उत्साह दिखायी दिया। विद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं जैसे सुलेख, बस्ता, वेश, निबन्ध, गीत, भाषण आदि के विजेता छात्रों को अतिथिगणों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मीडिया प्रभारी अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र मिश्र ने किया। अन्त में डॉ. गिरराज सिंह ने अतिथियों, अभिभावकों आदि सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ का सहयोग एवं उपस्थिति रही।