BareillyLive : आज दोपहर के समय कलेक्ट्रेट स्थित एसबीआई बैंक की मेन ब्रांच में उस समय हड़कंप मच गया। जब वहां की लोन सेल में लगे फॉल्स सीलिंग और एसी में आग लग गई। जरा सी देर में बैंक में आग की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। बैंक में लगे उपकरणों के जरिए बैंक कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और तुरंत ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
बैंक में आग की सूचना पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गईं। करीब पन्द्रह से बीस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस बारे में बैंक अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर के समय ब्रांच के लोन सेल में कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से फॉल्स सीलिंग और एसी में आग लग गई।
तुंरत ही कर्मचारियों ने वहां रखे उपकरण के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने से काफी देर काम प्रभावित रहा। फिलहाल आग लगने से केवल एसी और फॉल्स सीलिंग का नुकसान हुआ है, कोई जरूरी दस्तावेज नहीं जला है।
सीएफओ बरेली चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि समय रहते उनकी टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। आग कैसे लगी है, इसकी जांच की जा रही है कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल किसी प्रकार का कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।