BareillyLive : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वाधान में मणिनाथ स्थित यादव छात्रावास पर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रांतीय सचिव श्री शुभलेश यादव का भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने बरेली में समाज में व्याप्त एक दूसरे के प्रति मनमुटाव को समाप्त करने में बड़ी भूमिका निभाई है इसके लिए वे यादव महासभा के आभारी है और समाज को भरोसा दिलाया कि समय आने पर वह इस सम्मान को मय ब्याज के वापस करेंगे। सम्मान समारोह से पहले उन्होंने मणिनाथ से एक जाति को भगवान भोलेनाथ की कावड़ यात्रा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव, सुरेश यादव, सूरज यादव, दिनेश यादव, डॉक्टर योगेश यादव, गीतांजलि यादव, कुलदीप यादव, अक्षत यादव, क्षितिज यादव, चरणजीत यादव, शेर बहादुर सिंह यादव, रणधीर सिंह यादव सहित कई प्रधान एवं बीडीसी सदस्य मौजूद रहे। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने सभी यादव पदाधिकारीयो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, सभा के उपरांत महासभा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री जयप्रकाश यादव की पुण्य आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई, कार्यक्रम का संचालन चरन सिंह यादव ने किया।