गाजियाबाद जिले से प्रिंसिपल की छेड़खानी से परेशान छात्राओं ने खून से मुख्यमंत्री योगी को खत लिखकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाई की मांग की हैं। छेड़छाड़ की शिकार हुई कुछ छात्राओं ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

छात्राओं ने 4 पेज के लेटर में बताया है कि प्रिंसिपल किस तरह उनके साथ गलत हरकतें करते हैं। यहीं नहीं पत्र में पुलिस की कारगुजारी भी बताई गई है, जिसमें उल्टा शिकायकर्ता छात्राओं को डांटने, धमकाने का आरोप है।वहीं अब सीएम को खत लिखने के बाद गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई और मामले में कार्रवाई करते हुए वेव सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह प्रिंसिपल राजीव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।

बता दे मामला गाजियाबाद जिले के वेव सिटी थाना क्षेत्र में शाहपुर बम्हैटा गांव स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां 21 अगस्त को छात्राओं ने प्रिंसिपल राजीव पांडेय पर अपने रूम में बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं दूसरी तरफ प्रिंसिपल ने भी कुछ छात्राओं के पेरेंट्स पर मुकदमा दर्ज कराया कि उन्होंने स्कूल में घुसकर उनका सिर फोड़ दिया।
मामले में दोनों तरफ से FIR हो चुकी है। छात्राएं और उनके परेंट्स तभी से प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर वे पुलिस कमिश्नर से भी मिल चुके हैं। सोमवार को छात्राओं ने अपने खून से एक पत्र यूपी के मुख्यमंत्री को लिखकर भेजा है।
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि छात्राओं की तहरीर पर तुरंत प्रिंसिपल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया था। प्रिंसिपल के सिर में गंभीर चोटें थीं, इसलिए उनकी भी शिकायत दर्ज की गई। मंगलवार सुबह इस केस में प्रिंसिपल की अरेस्टिंग कर ली गई है। आरोपी को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!