BareillyLive : एस एस वी पब्लिक स्कूल सुरेश शर्मा नगर में आज रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा वृक्षों से रक्षा सूत्र बाँध कर वृक्षों का पालन पोषण करने तथा पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। विद्यालय की नर्सरी तथा किंडरगार्डन सेक्शन में भी छात्राओं द्वारा छात्रों को राखी बांधकर महोत्सव में भाग लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़- पौधे भाई से कम नहीं है। सब को जीवन देने वाला वृक्ष है। यह हमें और परिवारों को भी सांस देता है। इसे यदि हम भूल जाएंगे तो वृक्ष हमें भूल जाएगा। अतः सिर्फ पौधरोपण से ही काम नहीं चलेगा। इसकी रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है। हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी पावन अवसर पर पौधारोपण पूरे छात्रों व स्टाफ के साथ मिलकर करें। हमसब प्रतिवर्ष वृक्षों को राखी बांध कर त्योहार मनाएंगे। यह भी कहना चाहूँगी कि हर छात्रा एक पोधारोपण कर उसे भाई की तरह मान कर हर साल राखी बांधती है तो वह अपने पूरे जीवन में कम से कम 50 पेड़ तो लगा ही सकती है। इस प्रकार हम सभी पर्यावरण को संतुलित कर पृथ्वी को बचा सकते हैं।
विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधों हैं तो हर तीज त्योहार है, होली दीवाली रक्षा बंधन हैं और जब ये ही नही होंगे तो न हम होंगे और न ही भाई बहन के प्रेम का ये खूबसूरत त्योहार होगा, जिस तरह से बहने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उसकी सुरक्षा की गारंटी देता है, उसी प्रकार हमें पेड़ों की रक्षा के लिए भी संकल्प लेना चाहिये। इस अवसर पर पल्लवी मिश्रा, प्रिया मौर्य, नेहा शर्मा, शिवांगी शुक्ला, कोमल मलिक, ख़ुशबू गुप्ता, दिव्या सक्सेना आदि ने सहयोग किया।