BareillyLive :संघ ने घुमंतू जातियों के मध्य रक्षाबंधन मना कर परस्पर रक्षा का संकल्प लिया, आज, रक्षा बंधन के पवित्र पर्व को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने बरेली महानगर में विभिन्न मार्गों के किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे घुमंतु जातियों के नागरिकों को रक्षा सूत्र बांधकर एवं मिष्ठान्न का वितरण कर सामाजिक समरसता के प्रतीक उत्सव को धूमधाम से मनाया।

घुमंतू जाति की बहनों ने स्वयंसेवकों के राखी बांधी तिलक किया एवं आरती उतारी वही स्वयंसेवकों ने मिष्ठान और उपहार बहनों को दिए एवं परस्पर एक दूसरे की रक्षा- सहयोग का संकल्प लिया
इस अवसर पर कुदेशिया फाटक के निकट नैनीताल मार्ग पर रह रहे लोगों के मध्य कार्यक्रम में संघ के विभाग संघचालक कैलाश चंद्र गुप्ता, नगर संघचालक तुलसीराम तथा विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने कहा कि समस्त हिंदुओं के समरस होने पर ही भारत पुनः विश्वगुरु बन सकेगा, इसीलिए संघ ने रक्षाबंधन को सामाजिक समरसता का प्रतीक मानते हुए अपने 6 उत्सवों में शामिल किया है। घुमंतु जातियों ने सदैव कष्ट सहने के पश्चात भी अपनी परंपराओं को नहीं छोड़ा है इनको मुख्य धारा में शामिल किया जा सके इसीलिए संघ ने घुमंतू नागरिकों के मध्य कार्य को अपनी प्राथमिकता में रखा है। इस अवसर पर सह महानगर कार्यवाह धर्मेंद्र जी, बरेली के घुमंतू कार्य प्रमुख महेश जी, विक्रम अग्रवाल, लोकेश कालरा एवं आनंद जी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!