BareillyLive : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली ने अपने स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के अन्तर्गत रविवार को कुछ व्यापारियों व समाज सेवियों का महानगर कार्यालय पर सम्मान किया, जिसमें प्रत्येक सम्मानित व्यापारी को माला, शाल, प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट करके अभिनंदन किया गया, जिनमें प्रभात अग्रवाल (सीता रसोई), संजय गर्ग, सैय्यद सिराज अली, गुरजीत सिंह बिंद्रा, राजकपूर, दीपक रस्तोगी, सैय्यद साजिद अब्बासी आदि रहे।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी, महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल, नगर महामंत्री मुकेश सिंघल, महामंत्री सैय्यद सिराज अली, महानगर कोषाध्यक्ष संजय गर्ग ने अपने विचार रखे व संगठन के बारे में जानकारी दी।सदस्यों में वीरेंद्र देवल, राज गोपाल खट्टर, प्रिंस सोढ़ी, मनीष रस्तोगी, कंवलजीत सिंह, सतनाम सिंह, राशिद अली, मंजीत सिंह मारवा, हरीश सूरी, अश्विनी खेड़ा, राजीव सचदेव, रोहित रस्तोगी, विक्की कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

रिपोर्ट: मनीष रस्तोगी

error: Content is protected !!