BareillyLive : थ्री डॉट्स स्कूल बरेली में “श्री रामदास मैमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी” के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। इस जन्माष्टमी बच्चों ने विभिन्न गतिविधियाँ करके जन्माष्टमी के बारे में अनेक जानकारियों को जाना और बहुत आनंद लिया । बच्चे “राधा कृष्ण प्रतियोगिता ” में कृष्ण और राधा के किरदारों में अत्यन्त शोभायामान हो रहे थे। बच्चों ने कविता वाक्यांश तथा नृत्य कला का प्रदर्शन किया, जिसका बाकी बच्चों ने खूब आनन्द उठाया।
राधा कृष्ण सदृश्य बच्चों की झाँकी एक मनोरम दृश्य प्रदर्शित कर रही थी। शिक्षिकाओं द्वारा क्राफ्ट में बाँसुरी, मटकी, मोरपंख आदि बनवायी गईं तथा इसकी प्रतियोगिता व यह कृष्ण की अतिप्रिय वस्तुएँ हैं, इसकी जानकारी दी गयी। ‘श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ‘ , ‘ वो किसना है ‘ , ‘ नटखट नटखट जमुना के तट पर आदि गानों पर बच्चों ने अति मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे वृन्दावन का आभास साक्षात विद्यालय परिसर में प्रतीत हो रहा था। यशोमती मइया से बोले नन्दलाला ‘ गीत अपनी मधुर आवाज में गाकर बच्चों ने समा दिया। सभी गतिविधियों के अलावा बच्चों को ‘कृष्ण’ से सम्बन्धित फिल्म दिखायी गयी व उनके जीवन व्यक्तित्व को संक्षेप में समझाया गया। सभी विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह व प्रेम से सभी गतिविधियों में भाग लिया तथा जानकारियों को आत्मसात किया। प्रतियोगिता में बच्चों के चरित्र को देखकर विजेता चुनना एक दुविधा का विषय हो गया था परन्तु जैसा कि जग जाहिर है विजेता तो एक ही होता है उसी का उन्मूलन करते हुए विजेताओं को चुना गया तथा पुरस्कार व प्रमाण – पत्र प्रदान किया गया जो बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए बहुत जरुरी है। कक्षा प्ले ग्रुप में प्रथम रहे – सात्विक, द्वितीय रहे प्रयश तथा तृतीय रहे अगस्त्य सक्सेना, कक्षा नर्सरी में प्रथम रहे ब्रजराज, द्वितीय रहे दानियाल तथा तृतीय रहे ध्रुव चौधरी। कार्यक्रम का अंत करते हुए संचालक सौरभ मेहरोत्रा तथा प्रधानाचार्या श्रीमती निहारिका मेहरोत्रा ने साथ मिलकर सभी बच्चों पर पुष्पवर्षा की व गीत गाया – ” हाथी घोड़ा पालकी . ● जय कन्हैया लाल की।