Teacher's Day 2023, stepping of life,शिक्षक दिवस 2023,

बरेली @BareillyLive. संघटक राजकीय महाविद्यालय भदपुरा में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मोत्सव पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यहां प्राचार्य डॉ रुद्रमान सिंह ने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए। प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को समझाया कि वे अपने कार्यों का एक्सेल प्लान जरूर बनायें। इससे लाइफ की स्टेपिंग करने में सहायता मिलती है, साथ ही लक्ष्य प्राप्त करना आसान हो जाता है। आयोजन सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में किया गया था।

Teacher's Day 2023, stepping of life,शिक्षक दिवस 2023,

असिस्टेण्ट प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार उपाध्याय ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन की मुख्य घटनाओं के बारे में बताया। डॉ ओम प्रकाश ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होगी जब हम अपने संस्कारों व सभ्यता को समझेंगे और उसके अनुरूप व्यवहार करेंगे। डॉ प्रीति गुप्ता ने कहा कि युवाओं को अपनी शक्ति का सकारात्मक रूप से प्रयोग करना सीखना होगा ताकि वे जीवन में सफल हो पाएं। डॉ रमेश कुमार निषाद ने अनुशासित जीवनचर्या को सफलता का मूलमंत्र बताया।

सांस्कृतिक समिति द्वारा ’भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह’ कार्यक्रम में आयोजित पोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिता के परिणाम निर्णायक मंडल असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गौरव कुमार उपाध्याय व डॉ ज्योति मिश्रा द्वारा घोषित किये गये। साथ ही विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में अमन ने प्रथम, कनक ने द्वितीय व दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में संगीता ने प्रथम , शिवानी ने द्वितीय व दिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंत में डॉ प्रगति सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रितिका मिश्रा, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ रंजीत सिंह समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!