BareillyLive : स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर श्री शिरडी साई सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा हैरान करने वाली बात यह है कि पंडित सुशील पाठक के अनशन पर बैठने के बाद कोई भी नुमाइंदा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से उन के पास नहीं पहुंचा लेकिन बरेली के तमाम सामाजिक संगठन और बरेली वासियो का उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई को लेकर बारादरी थाने ने 31अगस्त 2023 से लेकर 4 सितंबर 2023 की तारीख दी थी लेकिन जब बरेली पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने के लिए हाथ खड़े कर दिए तो पंडित सुशील पाठक अनशन पर बैठ गए पंडित सुशील पाठक ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को चेताया कि अगर 2 दिन में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है तो वह 6 सितंबर 2023 से आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
पंडित सुशील पाठक के इस अनशन को मिल रहे समर्थन की कड़ी में आज दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन आल इंडिया मुस्लिम जमात ने भी अनशन को समर्थन दे दिया। जमात के मौलाना शाहबुद्दीन के मुताबिक वो इस लड़ाई में पंडित सुशील पाठक जी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई नही की गई तो हिंदुओ के साथ मुस्लिम उलेमा भी सड़को पर उतरेंगे, इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य और अखलेश यादव के सड़कों पर प्रदेश भर में पुतले भी फूंके जायेगे, इस अबसर पर पंडित सुशील पाठक के साथ मौलाना साहबुदीन रजवी राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम जमात, मुफ्ती मजहर इमाम पंडित सतेन्द्र मोहन शास्त्री कथा बाचक, अशोक कुमार सक्सेना, सुरेन्द्र मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, अवनीश मिश्रा एडवोकेट आदि अनेक गणमान्य भक्त गण सम्मलित हुए।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…