बरेली @BareillyLive. शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित गणित-विज्ञान मेला सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, अलीगढ़ में सम्पन्न हुआ। इसमें बरेली के नेकपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के वि़द्यार्थियों ने जीत का परचम लहराया। वैदिक गणित प्रश्न मंच, विज्ञान प्रश्न मंच, गणित मॉडल गणित पत्र वाचन, विज्ञान पत्र वाचन में वाल वर्ग के भैया /बहिनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसमें विज्ञान प्रश्न मंच में दिशिता शर्मा, शगुन, प्रद्युम्न ने प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान माडल में द्वितीय व एक तृतीय स्थान पर रहा। बरेली केमहापौर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमकार सिंह और व्यवस्थापक दिनेश मलिक, ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की की कामना की।