बरेली @bareillyLive. विश्व रैबीज दिवस दिवस के अवसर पर दिनांक 28 सितम्बर को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में कुत्तों और बिल्लियों का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। ये टीके आईवीआरआई के रैफरल पॉलीक्लीनिक में प्रातः 9 बजे 12ः30 बजे तक लगाये जाएंगे। यह टीकाकरण रोटरी क्लब इज्जतनगर के सहयोग से सम्पन्न होगा। सभी श्वान (कुत्तों) एवं बिल्लियों के मालिकों से अनुरोध है कि इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठायें।