BareillyLive : मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में और बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 के निदेशक मण्डल की उपस्थिति में पंचम बोर्ड बैठक एवं द्वितीय वार्षिक सामान्य बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में इलैक्ट्रिक बसों में यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान किये जाने हेतु निदेशक मण्डल द्वारा निम्नलिखित सुझावों पर सहमति प्रदान की गयी। बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की आय की समीक्षा की गयी, जिसमें आय, राईडरशिप तथा लोड फैक्टर में तुलनात्मक सुधार प्राप्त किया गया। बरेली शहर में आस-पास से आने वाले यात्रियों को यात्रा सुविधा प्रदान करने हेतु मिनी बाई पास से आंवला, शाही से शेरगढ़ व शाही से शीशगढ़ मार्गों का अनुमोदन प्रदान किया गया। वर्तमान में इलैक्ट्रिक बसों का संचालन रेलवे जंक्शन से शाही वाया फतेहगंज, स्वाले नगर (मिनी बाईपास) से रेलवे जंक्शन वाया फन सिटी व स्वाले नगर (मिनी बाईपास) से फरीदपुर मार्गों पर किया जा रहा है। बैठक में सम्भागीय राम मोहन सिंह परिवहन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक (यातायात), श्रीमति निधी गुप्ता वत्स अपर नगर आयुक्त नगर निगम, प्रबन्ध निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीसीटीएस एल, लेखाधिकारी, प्रबन्धक संचालन, कम्पनी सेक्रेटी एवं अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।