BareillyLive : रिज़र्व पुलिस लाईन बरेली में “गाँधी जयंती” के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-बरेली, घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा “राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी” व पूर्व प्रधानमंत्री “लाल बहादुर शास्त्री जी” को माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सैल्यूट सलामी देते हुए अपने उद्बोधन में महापुरूषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए समस्त पुलिसकर्मियों को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सदमार्ग के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही जिले के सभी थानों व चौकियों पर ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी’ व श्री ‘लाल बहादुर शास्त्री जी’ का माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सैल्यूट सलामी देते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सद्मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई।

error: Content is protected !!