BareillyLive : रोडवेज़ कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ0प्र0 की केन्द्रीय प्रबंध समिति की प्रदेश भर में स्थापित 233 प्राथमिक इकाईयों व 20 क्षेत्रीय इकाईयों तथा 02 विशिष्ट इकाईयों के वार्षिक चुनाव सम्पन्न होने के उपरान्त केन्द्रीय प्रबंध समिति/कार्यकारिणी के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों ने चारबाग बस स्टेशन, लखनऊ, पर पूर्व निर्धारित बैठक/सभा कल दिनांक 29-09-2023 को आयोजित की, जिसमें प्रदेश भर से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सभा में प्रतिनिधियों द्वारा परिषद के केन्द्रीय/प्रान्तीय पदाधिकारियों का चुनाव, मनोज कुमार मिश्र, (अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य निगम कर्मचारी महासंघ) चुनाव अधिकारी की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर निगम महासंघ के महासचिव घनश्यान यादव भी चुनाव अधिकारी के सहयोगी के रूप में उपस्थित थे। देर रात तक चली इस चुनावी कार्यवाही में गिरिजा शंकर तिवारी को पहली बार प्रान्तीय अध्यक्ष तथा गिरीश चन्द्र मिश्र को 11वीं बार प्रान्तीय महामंत्री पद पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि इस चुनाव में अध्यक्ष व महामंत्री के साथ ही रविन्द्र कुमार, (बरेली) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चन्द्र भान सिंह (मुरादाबाद), गुलजार अहमद (गाजियाबाद), महेश कुमार राय (गोरखपुर) व सुरेश चन्द्र पाण्डेय (प्रयागराज) उपाध्यक्ष, संजय कुमार राणा (मेरठ) अपर महामंत्री, चन्द्र हंस (आगरा), सुरेश चन्द्र मिश्र (इटावा), जशवंत सिंह (आजमगढ़) व सतीश कुमार (निगम मुख्यालय), उपमहामंत्री, बी0 के0 शुक्ल (लखनऊ) कोषाध्यक्ष, अरविन्द कुमार कुरील (कानपुर), संगठन मंत्री तथा रवि प्रताप मिश्र (देवीपाटन) प्रचार व सांस्कृतिक मंत्री एवं 42 सदस्य कार्यकारिणी भी सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए।
रोडवेज परिषद के महामंत्री गिरीश चन्द्र मिश्र ने बताया कि यह सभा रात 08ः00 बजे के बाद तक चली जिसमें चुनाव के पश्चात् प्रमुख कर्मचारी समस्याओं यथा- बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान, संविदा व आउटसोर्स कर्मियों के पारिश्रमिक में वृद्धि एवं परिषद के साथ 26 जुलाई 2023 को प्रबन्ध निदेशक महोदय, परिवहन निगम की अध्यक्षता में सम्पन्न वार्ता में 19-सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति/निर्णय के क्रियान्वयन में हो रहे विलम्ब आदि की स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक में निगम में अनुबन्धित बसों पर निगम के परिचालक के स्थान पर वाहन स्वामी द्वारा ही परिचालक उपलब्ध कराने के निगम मे विचाराधीन निर्णय पर गम्भीर असंतोष व्यक्त किया गया और यह निर्णय लिया गया कि इन प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु संगठन स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जाय तथा यथावश्यकता नवनिर्वाचित केन्द्रीय प्रबन्ध समिति की बैठक शीघ्र बुलाकर मांगों की पूर्ति की स्थिति की समीक्षा कर यदि आवश्यक हो तो संघर्ष के कार्यक्रम पर भी निर्णय लिया जाय।
गिरीश चन्द्र मिश्र ने बताया कि परिषद की केन्द्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं में अतुलनीय ज़ोश व सक्रियता देखी गई और इस उत्साह के माहौल में यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।