बरेली @BareillyLive. एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध विधि कॉलेजों में एलएलबी में प्रवेश मंगलवार को बंद कर दिये गये। हालांकि बरेली कॉलेज समेत कई कॉलेजों में कई सीटें खाली रह गई हैं। ये सभी कॉलेज विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा स्नातक में बढ़ी हुई तिथि पर 8 अक्टूबर और परास्नातक में 5 अक्टूबर है। इसके बाद इन कोर्स में भी प्रवेश बंद हो जाएंगे।
बता दें कि विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को एलएलबी, एलएलएम और एमएड में प्रवेश के लिए 13 सितंबर को निर्देश जारी किए थे। इसके तहत महाविद्यालयों को 3 अक्टूबर तक मेरिट जारी कर प्रवेश सुनिश्चित करने थे। बरेली कॉलेज में एलएलबी की 320 सीटों पर प्रवेश हुए। प्रवेश के लिए 25 सितंबर को पहली और 28 सितंबर को दूसरी मेरिट जारी की गई। 3 अक्टूबर तक प्रवेश हुए लेकिन अभी भी अलग-अलग वर्ग में करीब 12 सीटें रिक्त रह गई हैं। इसके अलावा निजी कॉलेजों में काफी संख्या में सीटें रिक्त रह गई हैं। यही वजह है कि कॉलेज प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
स्नातक और परास्नातक में बार-बार बढ़ी तिथि
स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए बार-बार तिथि बढ़ाई गई। विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रवेश के लिए 24 सितंबर को द्वितीय चरण के तहत पंजीकरण और प्रवेश के निर्देश जारी किए थे। इसके तहत महाविद्यालयों को 5 अक्टूबर तक प्रवेश सुनिश्चित करने हैं। 30 सितंबर को विश्वविद्यालय ने स्नातक के तृतीय चरण के तहत प्रवेश के निर्देश दिए थे। इसके तहत 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण होंगे और महाविद्यालयों को 8 अक्टूबर तक प्रवेश सुनिश्चित करने होंगे।
विजयी भवः। बेटा, तुम पर महादेव की कृपा बनी रहे।