बरेली। बिहारीपुर में कूड़ा उठाने गाड़ी लेकर जा रहे कर्मचारी को कुछ लोगों ने पीट दिया। यह बात शहर में फैलते हीं सभी कर्मचारियों ने विरोध में दरगाह रोड पर कई गाड़ियों का कूड़ा फेंककर रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। हड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने कार सवार व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उधर, दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाकर तहरीर दी है।

कर्मचारियों का कहना है कि जब तक पीटने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शहर में कूड़ा नहीं उठेगा। सफाई मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार ने बताया अभी बिहारीपुर में ही काम ठप है।

सफाई कर्मचारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज

नगर निगम के सफाई कर्मचारी सुरेंद्र पाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे वह और कर्मचरी शेर सिंह दरगाह आला हजरत मोड़ से कूड़ उठा रहे थे। सर्वेश वाहन चला रहा था। एक कार सवार शाहरुख ने सर्वेश से गाड़ी हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर कार सवार ने सर्वेश के साथ मारपीट की। सुरेंद्र ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा। आरोपी दोनों कर्मचारियों को दरगाह वाली गली में खींच कर ले गए। शेर सिंह को जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचे की बट से पीटा। सुरेंद्र ने चेन लूटने का भी आरोप लगाया। कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस और कर्मचारियों के बीच भी नोकझोंक हुई। सफाई कर्मचारियों को कहना है कि जब तक कार ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हड़ताल पर रहेंगे। कोतवाली पुलिस ने उनकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। सफाई मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार ने बताया अभी बिहारीपुर में ही काम ठप है।

सफाई कर्मचारी पर आग लगाने की धमकी देने का आरोप

उधर, दूसरे पक्ष बिहारीपुर खुआजा कुतुब निवासी शादरोज अली ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि वह कार से दरगाह आ रहे थे। रास्ते में सर्वेश कूड़े की गाड़ी लिए खड़ा था। गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गया और गाड़ी में रखा तमंचा निकाल लिया। फायर मिस होने पर उसने गाड़ी से डंडा निकाल लिया और मारपीट की। जिससे काफी चोट आई। आग लगाने की भी धमकी दी। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

By vandna

error: Content is protected !!