Israel Hamas War,एक्ट्रेस स्वरा भास्कर , फिलिस्तीन, इजराइल और फिलिस्तीन,#इजराइल, #फिलिस्तीन,Swara Bhasker,

Israel Hamas War:इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही लड़ाई भयंकर रूप ले चुकी है। इसी बीच भारत ने भी इस जंग में इजराइल का समर्थन किया है। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो सीधे तौर पर फिलिस्तीन का सपोर्ट कर रहे हैं।एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस जंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है स्वरा भास्कर ( Swara Bhasker) ने इस मामले पर इजराइल का समर्थन करने वालों को पाखंडी कहा है।

दरअसल, हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बारे में लिखा है। उन्होंने पोस्ट में कहा- अगर आपने फिलिस्तीनियों पर इजरायल के अत्याचारों, फ़िलिस्तीनी घरों पर जबरन कब्जा, जबरन बेदखली, बसे हुए इजरायलियों की कट्टरता और हिंसा, फिलिस्तीनी बच्चों और टीनएजर्स की हत्या, गाजा पर दशकों से चली आ रही नाकाबंदी और बमबारी पर आघात और आतंक महसूस नहीं किया है, और गाजा में नागरिकों, जिसमें स्कूलों और अस्पतालों पर बमबारी शामिल है.. (रंगभेद और कब्जे का जिक्र नहीं) तो मुझे डर है कि इजरायल पर हमास के हमलों पर आपका शॉक और आतंक थोड़ा पाखंडी लगता है।

By vandna

error: Content is protected !!