Israel Hamas War: इजराइल और फिलिस्‍तीन के बीच चल रहे युद्ध के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है। वहीं, दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में रविवार को सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया है। इस दौरान छात्रों ने हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन (We Stand Palestine), AMU स्टैंड फिलिस्तीन के साथ तरह-तरह के पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने अल्लाह हू अकबर के नारों के साथ तरह-तरह के धार्मिक नारे भी लगाए। बता दें कि इजराइल और फिलिस्‍तीन के बीच चल रहे युद्ध के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है। वहीं, दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा है। जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने फिलीस्तीन के ऊपर हुए हमले के विरोध में यह प्रोटेस्ट मार्च डाक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक निकाला गया। छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकालते हुए कहा कि हम फिलिस्तीन के समर्थन में यह प्रोटेस्ट निकाल रहे हैं, क्योंकि पिछले 70 सालों से फिलिस्तीन के ऊपर जो हमले हो रहे हैं इसलिए हम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र होने के नाते सभी घटनाओं का विरोध करते हैं। इसलिए हम फिलिस्तीन के ऊपर हुए हमले का भी पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

By vandna

error: Content is protected !!